गाजियाबाद : पीस पार्टी जिला अध्यक्ष हाजी नाजिम खान ने सभी देशवासियों से की अपील कि शबे बरात 9 अप्रैल बरोज जुमेरात को है लॉकडाउन होने की वजह से कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए शबे बरात की इबादत व नफील का एहतेमाम इस साल अपने घरों के अंदर ही रह कर करें और लॉक डाउन का बड़ी ईमानदारी से पालन करें ।
क्योंकि आपकी सुरक्षा आपके परिवार की अब आप सबके ऊपर है उन सबको कोरोना जैसी महामारी खुद को भी सुरक्षित रखना है और परिवार को भी सुरक्षित रखना है तभी देश सुरक्षित होगासभी देशवासी से अपील है कि घरो मे ही रहे शबे बरात इबादत की रात होती है इसमे पूरी रात शुकुन से नमाज़ पढ़ी जाती है कुरान शरीफ की तिलावत की जाती है अल्लाह से दुआ माँगी जाती है देश मे अमन व शुकुन के लिए देश की तरक्की के लिए और आपस मे सभी का भाईचारा हमेशा कायम रहे और एक दूसरे के साथ मज़बूती से खड़े रहे ये सब दुआ माँगी जाती है । और प्रधानमंत्री जी का आदेश का पालन करे सोसल डिस्टनिंग कायम करते हुए किसी भी तरह का कोई जलसा , भीड़ की शक्ल मे रोड पर न निकले और कबिरस्तान और मस्जिद मे किसी भी तरह से भीड़ जमा न होने दे आपस में भाईचारा बना कर रखे । और प्रशासन का साथ दे इस कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए 1 मीटर का सामाजिक दूरी रखे मास्क का इस्तेमाल करे बार बार हाथ को साबुन या सेनेटाइजर से धोये
एक बार फिर से अपील करता हूँ कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए घर पर ही रहे और घर पर ही रहकर नमाज़ पढ़े अल्लाह की इबादत करे लॉक डाउन का पालन करे।
सभी देशवासी शबे बरात मे अपने घर पर ही रहकर इबादत करे और लॉकडाउन का पालन करे : हाजी नाज़िम खान