मजीत टाइम्स की टीम ने प्रवासी मज़दूरों को जगह-जगह बिस्किट व पिलाया पानी

जौनपुर - लॉकडाउन में सबसे ज़्यादा परेशान हाल प्रवासी मज़दूर है जो अपने घर पैदल व ट्रक से जाने पर मजबूर है उनके पास न तो खाने का सामान है न तो पैसा इसी को देखते हुए मजीत टाइम्स की टीम ने जौनपुर में जगह-जगह प्रवासी मज़दूरों को बिस्किट व पानी पिलाया प्रवासी मज़दूर बैंगलोर महाराष्ट्र से ट्रक व पैदल चल कर जौनपुर पहुचे थे जिसे देख कर मजीत टाइम्स की टीम ने जाकर उनको पानी पिलाने का कार्य किया सिपाह के आज़मगढ़ रोड पर चल रहे प्रवासी मज़दूरों की जानकारी ली व उन्हें बिस्किट व पानी पिलाया इसी तरह पचहटिया में भी अपने काम को अंजाम दिया जौनपुर सदर स्टेशन से अहियापुर तक रोडवेज गाड़ी में बैठे एक एक प्रवासी मज़दूरों को बिस्किट व पानी पिलाया !