प्रधान धर्मेंद्र प्रताप मौर्या, कोटेदार महेंद्र,व पूर्व प्रधान फूलचंद द्वारा 500 लंच पैकेट प्रवासी मज़दूरों में किया वितरित

जौनपुर - बक्शा क्षेत्र के शिवगुलामगंज बाजार में ग्राम प्रधान द्वारा 500 लंच पैकेट प्रवासी मजदूर व पैदल राहगीरो और प्रत्येक वाहन रोक कर लंच पैकेट विसलरी पानी वितरण किया गया जौनपुर जनपद में बढ़ते हुए कोरोना के प्रभाव को देखते हुए ग्राम प्रधान धर्मेद्र प्रताप मौर्या, कोटेदार महेन्द्र मौर्या, पूर्व ग्राम प्रधान फूलचंद चौरसिया ( बरसातु )द्वारा वितरण किया गया वितरण करते समय सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया तथा उपस्थित परिवारों को कोरोनावायरस से बचने के लिए आवश्यक जानकारी भी दी । महेंद्र मौर्या लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि आप सब कोशिश करें किसी समस्या का हल बनें, कारण नहीं समाजिक दूरी का पालन करें, अनावश्यक घर से बाहर बिल्कुल न निकले , गाँव में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा हैं यह अत्यंत चिंताजनक विषय हैं आप सभी लोग मास्क जरूर लगाएं अगर मास्क उपलब्ध नही हैं तो मुँह ढकने के लिए अपने गमछे का इस्तेमाल करें, साफ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखें आपके घर परिवार या समाज मे जो भी लोग बाहर से आ रहें हैं उन्हें होम क्वारंटाइन के लिए प्रेरित करें इस मौके पर महेंद्र मौर्या कोटेदार, ग्राम प्रधान धर्मेद्र प्रताप मौर्या, पूर्व ग्राम प्रधान फूलचंद चौरसिया, शेषनाथ चौरसिया, राम नयन यादव, विजय बहादुर, प्रेमचंद इंद्रेश यादव, ठाकुर प्रसाद सिंह, एवं समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे । और ग्रामवासियों से अपील किया गया कि अफवाहों पर ध्यान न देकर जागरूकता को फ़ैलाने की अपील की ।